शुक्रवार, 4 मार्च 2011

आओ बच्चे तुम्हें दिखायें धरती घपलिस्तान की.

आओ बच्चों तुम्हें दिखाए झाकी घपलिस्तान की,

इस मिट्टी पे सर पटको ये धरती है बेईमान की.

बंदों में है दम, राडिया-विनायकयम्.

बंदों में है दम, राडिया-विनायकम्.

उत्तर में घोटाले करती मायावती महान है

दक्षिण में राजा-कनिमोझी करुणा की संतान है.

जमुना जी के तट को देखो कलमाडी की शान है

घाट-घाट का पानी पीते चावला की मुस्कान है.

देखो ये जागीर बनी है बरखा-वीर महान की

इस मिट्टी पे सर पटको ये धरती है बेईमान की.

बन्दों में है दम...राडिया-विनायकम्.

ये है अपना जयचंदाना, नाज़ इसे गद्दारी पे.

इसने केवल मूंग दला है मजलूमों की छाती पे.

ये समाज का कोढ़ पल रहा, साम्यवाद के नारों पे

बदल गए हैं सभी अधर्मी भाडे के हत्यारे में .

हिंसा-मक्कारी ही अब,पहचान है हिन्दुस्तान की

इस मिट्टी पे सर पटको ये धरती है हैवान की.

बन्दों में है दम...राडिया-विनायकम्.

देखो मुल्क दलालों का, ईमान जहां पे डोला था.

सत्ता की ताकत को चांदी के जूतों से तोला था.

हर विभाग बाज़ार बना था, हर वजीर इक प्यादा था.

बोली लगी यहाँ सारे मंत्री और अफसरान की.

इस मिट्टी पे सर पटको ये धरती है शैतान की.

बन्दों में है दम...नंगे- बेशरम....!

----------------------


3 टिप्‍पणियां:

  1. बन्दों में है दम.. नंगे बेशरम.. बढिया प्रस्तुति...
    शुभागमन...!
    हिन्दी ब्लाग जगत में आपका स्वागत है, कामना है कि आप इस क्षेत्र में सर्वोच्च बुलन्दियों तक पहुंचें । अपने प्रयासों में सफलता हासिल करने के लिये आप हिन्दी के दूसरे ब्लाग्स भी देखें और अच्छा लगने पर उन्हें फालो भी करें । आप जितने अधिक ब्लाग्स को फालो करेंगे आपके अपने ब्लाग्स पर भी फालोअर्स की संख्या बढती जा सकेगी । प्राथमिक तौर पर मैं आपको 'नजरिया' ब्लाग की लिंक नीचे दे रहा हूँ आप इसके दि. 18-2-2011 को प्रकाशित आलेख "नये ब्लाग लेखकों के लिये उपयोगी सुझाव" का अवलोकन अवश्य करें और इसे फालो भी करें । आपको निश्चित रुप से अच्छे परिणाम मिलेंगे । शुभकामनाओं सहित...
    http://najariya.blogspot.com/2011/02/blog-post_18.html

    जवाब देंहटाएं
  2. ब्लॉग लेखन में आपका स्वागत, हिंदी लेखन को बढ़ावा देने के लिए तथा पत्येक भारतीय लेखको को एक मंच पर लाने के लिए " भारतीय ब्लॉग लेखक मंच" का गठन किया गया है. आपसे अनुरोध है कि इस मंच का followers बन हमारा उत्साहवर्धन करें , साथ ही इस मंच के लेखक बन कर हिंदी लेखन को नई दिशा दे. हम आपका इंतजार करेंगे.
    हरीश सिंह.... संस्थापक/संयोजक "भारतीय ब्लॉग लेखक मंच"
    हमारा लिंक----- www.upkhabar.in/

    जवाब देंहटाएं
  3. होली की बहुत बहुत शुभकामनाये आपका ब्लॉग बहुत ही सुन्दर है उतने ही सुन्दर आपके विचार है जो सोचने पर मजबूर करदेते है
    कभी मेरे ब्लॉग पे भी पधारिये में निचे अपने लिंक दे रहा हु
    धन्यवाद्

    http://vangaydinesh.blogspot.com/
    http://dineshpareek19.blogspot.com/
    http://pareekofindia.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं